प्रयागराज (मुदस्सिर खान )। 65वीं प्रदेशीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन एक से पांच नवम्बर तक मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में किया जा रहा है। प्रतियोगिता के आयोजक सीएवी इंटर काॅलेज, ईश्वर शरण बालिका इंटर कालेज व बीबीएस इंटर कालेज हैं। यह जानकारी दिव्य कांत शुक्ला संरक्षक संयुक्त शिक्षा निदेशक, ने दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह नौ बजे होगा, जिसका उद्घाटन उप मुख्यमंत्री डाॅक्टर दिनेश शर्मा करेंगे। जबकि समापन व पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या होंगे। प्रतियोगिता दो हजार खिलाड़ियों के मार्च पास्ट से आरंभ होगी। बताया कि प्रतियोगिता में अण्डर-14, 17 व 19 आयु वर्ग के बालक व बालिकाएं प्रतिभाग करेंगी। प्रतियोगिता की मेजबानी प्रयागराज करेगा। उप शिक्षा निदेशक आरएन विश्वकर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में दो हजार खिलाड़ियों सहित करीब तीन सौ कोच व मैनेजर उपस्थित रहेंगे। प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स काॅलेज सहित बालक, बालिकाओं की 38 टीमें प्रतिभाग करेंगी। शुभारंभ के दिन जगत तारन गर्ल्स, किदवई गर्ल्स इंटर कालेज, इंटर कालेज, ईश्वर शरण गर्ल्स इंटर कालेज, क्रास्थवेट गर्ल्स इंटर कालेज, मेरी वाना मेकर गर्ल्स इंटर कालेज, गुरुतेग बहादुर खालसा गर्ल्स इंटर कालेज द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जायेगी।
65वीं प्रदेशीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता मदनमोहन मालवीय स्टेडियम में एक से