मेजा का भरत मिलाप शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न

 


मेजा, प्रयागराज (हरिश्चन्द्र त्रिपाठी) । श्री राम लीला कमेटी मेजा खास द्वारा आयोजित श्री राम-भरत मिलाप व दशहरा मेला का भव्य आयोजन बीती रात शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कोरांव विधायक राजमणि कॉल ने बतौर मुख्य अतिथि गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इस मौके पर उन्होंने भरत के आदर्शों को जनमानस को अपने अंदर उतारने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह केवल मंचन ही नहीं है उनके आदर्शों को हमें अपने अंदर उतरना चाहिए और उनके आदर्शों पर चलना चाहिए तभी सही मायने में रामलीला  व भरत मिलाप का मंचन सार्थक होगा ।विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप शुक्ला ने कार्यक्रम के आयोजकों व कमेटी के पदाधिकारियों सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने आगे भी इसी तरह का कार्यक्रम करने की सलाह दी और सहयोग देने की बात कही ।कार्यक्रम की अध्यक्षता मेजा खास पूर्व प्रधान गुड्डू श्रीवास्तव और संचालन रामलीला कमेटी के डायरेक्टर लाल जी मिश्रा ने किया। दशहरे का शुभारंभ श्री राम -भरत मिलाप से हुआ जहां हनुमान जी ने श्री राम जी की आज्ञा का पालन करते हुए विप्र भेष में भरत के पास आते हैं और भरत को बताते हैं कि जिनकी बिरहा की ज्वाला में आप 14 वर्षों तक जल रहे हैं वह घड़ी अब समाप्त हो गई है। प्रभु श्री राम जी अयोध्या में प्रवेश कर चुके हैं ।हनुमान जी की बातों को सुनकर भरत हनुमान से उनका परिचय पूछते है।हनुमान जी कहते की मैं कोई विप्र नही हु ।मैं तो आपका वही दास हनुमान हूं।प्रभो के आदेश से ही मैं आपके पास आया हूँ।हनुमान वापस  प्रभु से मिलते है और भरत का हाल पूछने पर हनुमान उनकी दसा का बर्डन करते है।श्री राम सीता व लक्ष्मण आते हैं भरत दौड़ कर प्रभो की अगवानी करते है।दोनों भाई श्री राम और भरत का भव्य मिलन होता है। इस दृश्य को देखकर के दर्शक भाव मुग्ध हो गएऔर जय श्री राम का गगन भेदी जयकारा हनुमान द्वारा लगाया जाता है।राम का राज्याभिषेक गुरु वशिष्ठ द्वारा होता है। उसके बाद दूरदराज से आए हुए विभिन्न झांकियों व चौकियों का प्रदर्शन हुआ। विभिन्न चौकियों को उनकी कला के अनुसार पुरस्कृत किया गया ।मेले में शांतिपूर्ण व्यवस्था के लिए मेजा पुलिस कोतवाल संतोष कुमार दुबे के नेतृत्व में पूरी तरह से रात भर मुस्तैद रही ।साथ ही जिला अपराध निरोधक कमेटी के पदाधिकारी भी मेले में सक्रिय रहे और पुलिस का सहयोग किया।कार्यक्रम में अध्यक्ष रामलाल कमेटी पंकज मोदनवाल ,भरत मिलाप कमेटी के अध्यक्ष ओम जी मिश्रा ,वरिष्ठ कलाकार एवं समिति के संयोजक हरिश्चंद्र त्रिपाठी (पत्रकार ),राजू श्रीवास्तव, योगेश जयसवाल, प्रवीण गुप्ता, पूर्व प्रधान लाल जी मास्टर ,इसके अलावातौलन प्रसाद,राहुल मिश्रा,संजीव सिंह,सुनील शर्मा,सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, पाली केसरी ,सुनील केसरी, हिमांशु मोदनवाल, सुधीर मोदनवाल ,आर के यादव,  भानु पांडेय और चारो वार्डों के अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों का सहयोग सराहनीय रहा।