सरदार पटेल की जयंती पर विधायक ने रन फार युनिटी को दिखाई हरी झंडी


कोरांव, प्रयागराज (अजय मिश्रा)। तहसील कोरांव अन्तर्गत नथऊपुर सिकरो स्थित सरदार पटेल इण्टर कालेज मे आज सरदार पटेल की 144वीं जयंती के अवसर पर कोरांव विधायक राजमणि कोल व चेयरमैन नरसिंह केशरी ने आयोजित रन फार युनिटी दौड़ को हरी झंडी दिखाकर, खुद दौड़ लगाकर लोगों को एकता का संदेश दिया। इस दौरान उन्होने कहा कि खंड-खंड भारत को अखंड भारत बनाने मे लौह पुरुष सरदार पटेल का अहम रोल रहा था। जो उनके द्वारा किये गये कार्यों को कभी भुलाया नही जा सकता। इसी कारण आज पूरे देश मे सरदार पटेल की जयंती पूरे भव्य रुप से मनाया जाता रहा है। इस रन फार युनिटी के माध्यम से लोगों को एकता का संदेश दिया। इसी क्रम मे जिलाध्यक्ष शिवदत्त पटेल ने भी सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनके बारे मे बताकर लोगो को एक होकर देश की सेवा का संदेश दिया। चेयरमैन नरसिंह केशरी ने नगरवाशियों से अपील किया की प्लास्टिक का उपयोग न कर नगर को साफ सुथरा बनाये रखने का सहयोग प्राप्त करें। इसी क्रम मे विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश प्रताप सिंह ने बच्चो को सरदार पटेल के बारे मे बताते हुए उन्ही की तरह बनकर उनके मार्गों पर चलकर देश मे नाम कमाने का संदेश दिया। इस दौरान मुख्य रुप से विधायक पी आर ओ रामाश्रय शुक्ला, बबुआन द्विवेदी, संजय पटेल, रामेश्वर सिंह, रामबाबू केशरी, राजेश केशरी, हिमांशु केशरी, रामकृष्ण केशरी व सभी विद्यालय के अध्यापकगण मौजूद रहे।