प्रयागराज | शुक्रवार शाम माण्डा थानाक्षेत्र के बरहाकला गांव में किसान श्याम लाल बिंद की जमीनी विवाद में हुई हत्या के बाद से ग्रामीणों में हत्यारों के प्रति आक्रोश व्याप्त था। शनिवार शाम मृतक श्याम लाल का शव पोस्टमार्टम से जैसे ही पहुंचा ग्रामीणों ने शव को रखकर पुलिस व तहसील प्रशासन के खिलाफ लामबंद हो गये। उसी समय तहसीलदार मेजा मृतक के घर पहुंच सांत्वना देते हुए तहसील से मदद की बात कही जिस पर आक्रोशित ग्रामीण भड़क गये। ग्रामीणों का आक्रोश देख तहसीलदार धीरे खिसकने में ही अपनी भलाई समझी।
थोड़ी देर में एसपी जमुनापार दीपेन्द्र नाथ चौधरी भारी संख्या में पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि हत्यारों को आजीवन कारावास और फांसी की सजा दिलायेंगे, सुनते ही आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ उनके सामने ही हत्यारों के घर के सामने दरवाजे पर कब्र खोद डाली, और मृतक श्याम लाल का शव कब्र में डाल कर दफन कर दिया।
आक्रोशित ग्रामीणों ने एसपीआरए के सामने हत्यारे के घर के सामने दफन किया शव