माण्डा: पेड़ काटने की विवाद में खूनी संघर्ष, एक की मौत दर्जनों घायल

 


 


मेजा, प्रयागराज (हरिश्चन्द्र त्रिपाठी)।मांडा थाना क्षेत्र  अंतर्गत बरहा गांव में पेड़ काटने की विवाद में एक ही परिवार के दर्जनों लोगों को धारदार हथियार से घर में घुसकर के मारा पीटा। घायलों को सीएचसी ले जाया गया जहां एक की मौत हो गई ।कई की नाजुक हालत बनी हुई है। घटना शाम 4:00 बजे की है ।।मिली जानकारी के अनुसार मांडा थाना क्षेत्र  अंतर्गत बरहा कला गांव में श्यामलाल (65) के घर के पास गांव के ही राधेश्याम ,लालचंद, दीपचंद और फूलचंद पेड़ को काट रहे थे। जब श्यामलाल के परिजनों ने उनको पेड़ काटने के लिए रोकना चाहा तो पहले से ही लैस उक्त लोगों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से धावा बोल दिया और देखते ही देखते एक ही परिवार के दर्जनों लोगों को घायल कर दिया। घायलों को मेजा सीएचसी लाया गया ,जहां घर के मुखिया श्यामलाल (65) की मौत हो गई। घायलों में रोमा ,गुड़िया ,कुसुम, संजीव, राधा ,अनीता और अंजनी के अलावा कई महिलाएं भी घायल हैं। घायलों में कई की हालत नाजुक बनी हुई है। मृतक श्यामलाल कि बहू आरती नेबताया कि 1 घंटे पहले मांडा पुलिस को सूचना दे दी गई थी लेकिन पुलिस नहीं पहुंची और हादसा हो गया। घटना के 1 घंटे बाद मांडा पुलिस मेजा सीएचसी पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।