मेजा,प्रयागराज (हरिश्चन्द्र त्रिपाठी)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर रोकथाम एवं गिरफ्तारी के संबंध में दिए गए निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक यमुनापार व क्षेत्राधिकारी मेजा के पर्यवेक्षण में मेजा थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिल वर्मा व चौकी प्रभारी जवनिया सुशील कुमार दुबे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा क्षेत्र में हो रही अवैध बालू खनन व चोरी से लिप्त अभियुक्तों की तलाशी में लगातार दबिश दी जा रही थी। मुखबिर के जरिए बीती रात परानीपुर तिराहे से सफेद बालू लदे ट्रैक्टर लेकर भाग रहे दो ट्रैक्टर को पकड़ लिया, जिसमें शक्ति पुत्र रामलाल रामनगर ,कमला प्रसाद पुत्र सुवालाल बिजौरा थाना मेजा निवासी हैं। दोनों के खिलाफ अपराध संख्या 945/ 19 धारा 379 /411 भा दं वि 4/21उ0प्र0 उप खनिज परिहार नियमावली के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया । मेजा पुलिस की कार्रवाई से अवैध खनन करने वाले व अवैध रूप से ले जाने वाले बालू मालिकों में हड़कंप मच गया है।
मेजा पुलिस के हत्थे चढ़े बालू लदे दो ट्रैक्टर, मुकदमा दर्ज