Accident: सुपरफास्ट ट्रेन की टक्कर से मोपेड के उड़े परखच्चे

मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़)। इलाकाई थाना क्षेत्र के दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग के गड़ेवरा (कठौली) गांव के समीप अवैध तरीक़े से रेलवे लाइन क्रांस कर रहा मोपेड सवार सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आने मोपेड के जहां परखच्चे उड़ गए वहीं मोपेड चालक बालबाल बच गया।  प्राप्त जानकारी के अनुसार अज्ञात व्यक्ति मोपेड से अनाधिकृत रूप से रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। अप लाइन पर आ रही ट्रेन संंख्या 12321 मुंबई मेल की चपेट में आने से मोपेड के परखच्चे उड़ गये जबकि मोपेड चालक बाल-बाल बच गया। मोपेड चालक कौन था, कहा का था पता नही चल सका। दुर्घटना के बाद मोपेड चालक मौके से फराह हो गया। आरपीएफ ने क्षतिग्रस्त गाड़ी कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।