Administrative: अनावश्यक रूप से जाम न लगवाएं दुकानदार : अधिशाषी अधिकारी

कोरांव,प्रयागराज(अजयमिश्रा)। आज मंगलवार को अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कोरांव नगर की सड़कों पर भ्रमण कर सभी दुकानदारों को नाली सीमा के अंदर ही अपनी दुकानें लगाने का फरमान सुनाया। कहा कि जिस भी दुकानदार के द्वारा नाली सीमा के बाहर सड़क पर अतिक्रमण कर दुकान लगाई जाएगी उसके विरुद्ध नगर प्रशासन की ओर से दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान अधिशासी अधिकारी त्रिभुवन नारायण मिश्र के साथ कई अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे। सड़कों पर आड़े तिरक्षे वाहन खड़े करने वालों को भी अधिशासी अधिकारी ने हिदायत दी । अधिशासी अधिकारी ने दुकानदारों से अपील किया कि सड़क पर अनावश्यक रूप से जाम न लगवाएं जिससे आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इस दौरान रामबली दुबे , विनोद कुमार श्रीवास्तव सहित नगर के कई कर्मचारी मौजूद रहे।