पतबिंदर सिंह व सदस्यों का एक दल प्रमुख सचिव और अपर सचिव गृह से मिला

प्रयागराज ( दीपक शुक्ला)। अखिल भारतीय दंगा पीड़ित राहत कमेटी 1984 की कमेटी के राष्ट्रीय सचिव सरदार पतविन्दर सिंह सहित सदस्यों का एक दल प्रमुख सचिव.और अपर सचिव गृह से मिला जिस पर सचिव ने कमेटी के सदस्यों को आश्वाशन दिया कि जिनको अभी तक मुआवजा नही मिला उन्हें मुआवजा और जो लोग पलायन कर गए है उन्हें 2 लाख पुनर्वास के लिये दिया जाने का प्रयास होगा कमेटी के राष्ट्रीय सचिव सरदार पतविंदर सिंह ने कहां की जिन दंगा पीड़ितों को दिल्ली गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से जो हर साल चेक दी जाती है वो चेक उनके द्वारा 5 दिसंबर2019 को सुबह 10 से 12 बजे तक श्री गुरुनानक सत्संग सभा किदवई नगर में वितरित की जाएंगी जिन लोगो को ये चेक दी जाती रही है वो अपनी आई. डी और एफ. आई. आर की कॉपी साथ लेकर आये और अपना चेक ले जाये साथ ही उपरोक्त मुआवजों से वंचित है वो अपना नाम पंजीयन, रजिस्टर्ड करा ले इस दौरान।