रामगढ़ धाम में 23 व 25 दिसंबर को होगा तीसरा रामगढ़ महोत्सव

प्रयागराज (राजेश शुक्ला)। जनपद के यमुनापार अंतर्गत शंकरगढ ब्लाक के अति प्राचीन रामगढ़ धाम में रविवार को प्रबंध समिति की बैठक रामगढ़ महोत्सव के संदर्भ में हुई। बैठक में तय हुआ कि आगामी 23 से 25 दिसंबर को तीसरा रामगढ़ महोत्सव का भव्य आयोजन रामगढ़ पर्यटन विकास संस्थान द्वारा होगा। जो स्थानीय समाज की भागीदारी द्वारा आयोजित होगा। 
यह बात रामगढ़ धाम में मार्गदर्शक  सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. समाज शेखर के अध्यक्षता में स्थलीय निरीक्षण करते हुए बैठक आयोजित की गई। समाज शेखर ने समिति के साथ जन सहयोग और लोक भागीदारी से धाम के मुख्य मंदिर की जीर्णोद्धार और बारादरी के सामाजिक कार्य से रूबरू हुए। कार्य के व्यवस्थापकों ने मेला व महोत्सव से पूर्व जरूरी निर्माण कार्य पूर्ण कराने का संकल्प व्यक्त किया। वही प्रबंध समिति की बैठक में तय हुआ कि समिति के प्रमुख पदाधिकारी एसडीएम व बीडीओ से मिलकर धाम में मेले व महोत्सव के संबंध में जरूरी अपेक्षाएँ शीघ्र प्रस्तुत करके संबंधितों को निर्देश जारी कराये जाए। साथ ही तालाब व धाम की सफाई में जनभागीदारी को भी बढ़ाने पर रणनीति बनी। साथ ही तय हुआ कि तीसरे रामगढ़ महोत्सव में विविध धार्मिक, सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। 
बैठक का संचालन महासचिव राम भवन सिंह पटेल ने किया। मेला व्यवस्थापक पुरन सिंह, स्वच्छता एवं सुरक्षा व्यवस्थापक सरदार जी, कोषाध्यक्ष सीता राम सिंह तथा प्रसिद्ध उद्घोषक एवं संचालक शरद मिश्र आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।