- मुख्य अतिथि फूलपुर सांसद ने आयोजन समिति का किया बखान*
प्रयागराज (शशिकांत मिश्रा "नीरज")। त्रिवेणी गंगा आरती आयोजन समिति के तत्त्वाधान में गंगा महासम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन माघ मेला, अरैल क्षेत्र में किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सांसद फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता रवि पाठक ने की।
कार्यक्रम का आयोजन श्री महाकाल सेवा ट्रस्ट की ओर से किया गया। विगत कई वर्षों से निरंतर गंगा आरती कराई जा रही है। कार्यक्रम में सर्वप्रथम सांसद द्वारा गंगा आरती की गई। मनोज कुमार पांडेय को समिति का अध्यक्ष चुना गया, जिनका सांसद द्वारा सम्मान किया गया। सांसद केशरी देवी ने निरंतर गंगा आरती कराये जाने की सराहना करते हुए समिति का सहयोग करने की बात कही। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार आलोक मालविया, संजय पाठक, डा प्रमोद शुक्ल, डा एसआर द्विवेदी, डा वीना चड्ढा, प्रधान अरैल प्रदीप महरा, पवन दुवेदी, प्रदीप तिवारी, विनय कुमार, रजत केशरवानी, नवनीत मिश्र, सोनू दुबे, पंकज पटेल व अनिकेत सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे।