Education: प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में 300 बच्चों ने किया प्रतिभाग


मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़)। एनएस ग्रुप द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज प्रतियोगिता विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी कक्षा 5 से 8 तक के 300 बच्चे शामिल हुए। प्रतियोगिता में 4 विषयों हिंदी, अंग्रेजी, गणित तथा सामान्य ज्ञान से संबंधित कुल 80 प्रश्न पूछे गए। विद्यार्थियों की प्रतिभा को बढ़ाने के लिए निगेटिव मार्किंग और ओएमआर शीट जैसी व्यवस्था की गई थी। प्रतियोगिता का केंद्र मेजा पब्लिक और डी कुमार कान्वेंट स्कूल में रखा गया था। प्रतियोगिता में शामिल टॉपर 15 बच्चों को चुना जाएगा और इनमें ऑल ओवर टॉपर 6 बच्चों को रेंजर साइकिल देकर सम्मानित किया जाएगा। जिसका परिणाम 2 फरवरी को निकलेगा। प्रतियोगिता के आयोजक सत्येंद्र पटेल अपने साथियों आर्यन सिंह, विनोद, उमेश, रंधीर, दीपक, रोहित श्रीवास्तव, अजय, ओंकार व दिनेश ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दिया।