प्रयागराज (राजेश सिंह)। त्रिवेणी संगम पर स्थित कान्यकुब्ज ब्रामहण सभा के शिविर का उदघाटन विधिवत पूजा पाठ हवन कर के शुरू हुआ। अध्यक्ष गिरजा शंकर मिश्र द्वारा आये हुये गणमान्य लोगो का स्वागत करते हुये कहा कि पूरे मेला क्षेत्र को स्वच्छ बनायें रखने के लिये आये हुये सन्त महात्मा कल्पवासियो को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली करने जा रही है। वही नगर निगम के सामाजिक कार्यकर्ता स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर दुकानजी घूम-घूम कर लोगों के शिविर मे जा कर कह रहे है-गंगा को प्रदूषण से बचाये रखनें के लिए गंगा में माला फूल हवन सामग्री या अन्य कोई वस्तु न डालें, न गंगा में मंजन, दातून और न ही कपडा धोये। गंगा साफ़ स्वच्छ बनी रहे। गंगा में स्नान करने के पहले सिर्फ 5 मिनट घाट के आसपास साफ़ करके तब स्नान करें। पालीथीन का इस्तेमाल न करे, न दूसरे को करने दे। जगह-जगह पर नगर निगम के मोबाइल शौचालय और मूत्रालय रखे हुए हैं उसका प्रयोग करे। खाने के बाद बचे हुये सामग्री को रखें हुए कूड़ेदान मे डाले, जिससे पूरा मेला क्षेत्र साफ स्वच्छ बना रहे। दुकानजी अपने गंगा स्वच्छता परिधान पहनकर घूम घूम कर लोगों को जागरूक करते रहे और आनें वाले लोगों से कहा कि 31 जनवरी तक स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 मे पूरे प्रयागराज को नम्बर वन बनाने के लिये नागरिकों से अपील कर रहे हैं।
गंगा को साफ-स्वच्छ बनायें रखने के लिये जोरदार अभियान