गरीबों को ठंड से बचाना अच्छा कार्य: रेवती रमण सिंह



  • शिवपुरा में हुआ विशाल कंबल वितरण समारोह*


प्रयागराज (शशिकांत मिश्रा "नीरज")। ..जे तोहार काम करई, विकास करई...आपन वोट ओके द..
उक्त बातें राज्यसभा सांसद रेवती रमण सिंह ने शिवपुरा ग्राम सभा में आयोजित कंबल वितरण व पत्रकार सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उमड़े जनसमुदाय के बीच कही। आगे कहा कि गरीबों को कंबल वितरण करना अच्छा कार्य है, इसके लिए मैं आयोजक को धन्यवाद देता हूं। सांसद ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि चीन से लड़ने के बजाय बेचारे पाकिस्तान से, सरकार लड़ाई लड़ रही है, जिसे सेना तीन बार परास्त कर चुकी है।



भाजपा सरकार नोट बंदी कर लोगों को लाइन में खड़ा किया और अब एक बार फिर से नागरिकता का प्रमाण मांगने के लिए लाइन में खड़ा करने वाली है। कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश का विकास हुआ था। बेरोजगारी भत्ता, किसान पेंशन सहित अन्य योजनाएं चलाई थी, जिसका भाजपा सरकार नाम बदलने में लगी है। भाषण के दौरान एक वृद्धा ने ठप्पा से मतदान करवाने की आवाज़ लगाई जिस पर सांसद ने कहा कि मशीन की चोरी सब जान गये हैं, आयोग को फिर से ठप्पा लगवाकर मतदान करवाना चाहिए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने मेजा तहसील के डेढ़ दर्जन पत्रकारों को अंगवस्त्रम व मोमेंटो देकर सम्मानित करने के पश्चात एक हजार गरीबों को कंबल वितरित किया।
इससे पूर्व कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे मुख्य अतिथि का बैण्डबाजों से स्वागत हुआ। आयोजक हर्षित पाण्डेय व ओम प्रकाश पाण्डेय द्वारा माल्यार्पण व चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के आयोजक हर्षित पाण्डेय ने कहा कि ठंड से लोगों को बचाने की प्रेरणा परिवार के बुजुर्गों और कुंवर साहब से मिली है। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ सपा नेता लल्लन सिंह ने प्रधानमंत्री को झूठ का पुलिंदा बताया। इसी तरह मेजा विधानसभा अध्यक्ष श्याम कृष्ण यादव उर्फ पप्पू यादव ने लोगों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम को ओम शंकर पाण्डेय, मनीष पाण्डेय, रामदेव निडर, संदीप यादव, कल्लू यादव, महेशराज यादव, पंचूलाल निषाद, पप्पू गौतम,
मयंक यादव 'जान्टी', राजेश यादव व सरस सोनकर ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डाक्टर नीरज सिंह यादव ने किया। कार्यक्रम में अंशू सिंह, बब्बू गौतम, शिक्षक ओपी शुक्ला, देशराज सिंह, राजू सिंह, शीपू सिंह, आलोक शुक्ला, फिरोज खान, प्रेमचन्द यादव, इंद्रेश सिंह यादव, दिलावर सिंह, रविकांत मिश्रा सहित भारी संख्या में सपाई उपस्थित रहे।