मेजा में सड़क चौड़ीकरण के नाम पर चौथी बार हुई नाप, मचा हड़कंप


मेजा, प्रयागराज (हरिश्चन्द्र त्रिपाठी)। राजस्व विभाग व लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मेजा खास बाजार में सड़क चौड़ीकरण के नाम पर चौथी बार नाप कराई गई, जिससे व्यापारियों में हड़कंप मच गया। लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता राम अधार के निर्देश पर राजस्व विभाग के लेखपाल विजय बहादुर ने बताया कि इस बार जो नाप् हो रही है उसके आधार पर सड़क चौड़ीकरण होना तय है।उन्होंने कहा कि इसके पूर्व में सड़क के बीच से 26 फीट लिया गया था, लेकिन शासन द्वारा लोगों के अनुरोध पर उसे कम करके इस बार 20 फीट नाप की जा रही है। उन्होंने बताया कि दो-तीन दिन के बाद काम शुरू हो जाएगा ।नाप जोख देख कर के मेजा खास बाजार के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है ।लोग आपस में चर्चा कर रहे हैं कि यह 20 फीट तो व्यापारियों के लिए वरदान साबित हो रहा है लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि आगे चलकर के हो सकता है कि 6 फीट और सड़क में ले लिया जाए, जिसकी चर्चा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी व लेखपाल द्वारा की गई। इस पर लोगों की प्रतिक्रिया है कि जो कुछ लेना हो इसी बार लिया जाए तो अच्छा रहेगा नहीं तो एक बार आप नाप के बाद अपने घर की मरम्मत कर देंगे फिर उसके बाद 6 फीट और छोड़ना पड़ जाएगा तो भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा। फिलहाल सड़क के दोनों तरफ 20 फीट लेने से व्यापारियों ने राहत की सांस ली है।