- बाबा तिवारी ने किसानों का मुद्दा गर्माते हुए कहा कि हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं*
- मामला बिसहिजन खुर्द फाटक पर अंडरपास व ओवरब्रिज का*
मेजा, प्रयागराज (राजेश शुक्ला)। बिसहिजन रेलवे फाटक को बीते एक वर्ष से बंद कर वहां अंडरपास का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। बिसहिजन फाटक को बंद करने से बिसहिजन खुर्द, पहाड़पुर रामनगर, केवटहिया, मवैया, निवैया, मटिही, बकचूंदा आदि गांवों की लगभग तीस हजार आबादी को आवागमन हेतु खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं बीते छह महीनों में आधे-अधूरे बने अंडरपास में पानी भर जाने से पैदल आने-जाने वालों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की मानें तो पांच किलोमीटर का चक्कर लगाकर आना-जाना पड़ता है। ग्रामीणों की मांग है कि जिगना, पाली आदि बने अंडरपासों पर बरसात में पानी भर जाता है, इससे सबक लेते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में चल रहे आंदोलन को उस वक्त बल मिल गया जब बाबा तिवारी आंदोलित किसानों व ग्रामीणों के साथ एसडीएम मेजा का घेराव किया।
उक्त अवसर पर उपस्थित भाजपा नेता सर्वेश तिवारी "बाबा" ने एसडीएम मेजा रेनू सिंह व एनटीपीसी के अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्या निदान के लिए विचार किया। बैठक के बाद एसडीएम मेजा ने बताया कि रेलवे एवं एनटीपीसी दोनों की रेलवे लाइन होने से एक तरफ का कार्य एनटीपीसी एवं दूसरे तरफ का कार्य रेलवे द्वारा कराया जा रहा है। बैठक में भाजपा नेता बाबा तिवारी ने ग्रामीणों की परेशानी का मुद्दा गर्माते हुए कहा कि ग्रामीणों के हितों की अनदेखी नहीं होने दी जाएगी। एसडीएम मेजा ने बताया कि आज एनटीपीसी के अधिकारियों से वार्ता हुई है। उन्हें बताया गया कि बिना ग्रामीणों के इच्छा के अनुरूप कार्य न कराया जाय। इस अवसर पर मुख्य रूप से शैलेन्द्र कुमार, आनन्द दुबे, सूरज शुक्ल सत्या, नरेंद्र मिश्रा, नीरज पांडेय, बंशीलाल, अंशू, बलराम व मनोज सहित हजारों की संख्या में किसान व ग्रामीण उपस्थित रहे।