आभूषण केंद्र का ताला तोड़कर नकदी, जेवर चोरी


नैनी, प्रयागराज (शशि कान्त मिश्र)। क्षेत्र के चाका गेट एफसीआई रोड के समीप स्थित आभूषण की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी व सोने चांदी के जेवरात पार कर दिए। सुबह पता चलने पर पुलिस को सूचना दी गई। क्षेत्र के गोविंदपुरम कालोनी, सीओडी चाका निवासी राहुल सोनी पुत्र मानिकलाल सोनी की चाका गेट के समीप सराफा की दुकान है। बुधवार को दुकान बंदकर राहुल घर चला गया था।



सुबह गांवाालें ने सूचना दी कि उसकी दुकान का ताला तोड़कर चोर 1700 रुपये नकदी, सोने चा, चांदी के जेवरात, बैंक पासबुक, आधार कार्ड आदि उठा ले गए थे। भुक्तभोगी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसी क्रम में बीपीसी गेट, सड़वा, नैनी निवासी सुभाष यादव के घर से उसके मित्र की मोटरसाइकिल गुरूवार भोर में चोरी हो गई। उसने पुलिस को लिखित तहरीर दे दी है।