सर्वजानिक पार्क पर क़ब्ज़ा करने की कोशिश, स्थगन आदेश


नैनी, प्रयागराज (शशि कान्त मिश्र)। क्षेत्र के एडीए कालोनी अंतर्गत गंगापुरम क़ालोनी में कमल सहकारी आवास की ओर से मोहल्ले के लोगों के लिये सर्वजानिक पार्क छोड़ा गया था। जिसमें कुछ भूमाफ़िया क़ब्ज़ा करने में लगे हैं। जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने एसडीएम करछना व इंस्पेक्टर नैनी से की। पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवा दिया और दबंगों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस संबंध में नैनी गांव निवासी विजय कुमार मिश्रा की ओर से एसडीएम करछना आकांक्षा राना को शिकायती पत्र दिया गया। जिस पर एसडीएम करछना ने मौके पर यथास्थिति कायम रखने का निर्देश इंस्पेक्अर नैनी व आरआई को दिया गया।